कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और इसकी कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए कंगना ने खुद को एक आलीशान मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. रंगोली हर तरह से कंगना की छोटी से बड़ी जरूरत का ख्याल भी रखती हैं. कंगना रनौत ने ये मर्सिडीज कार ऑर्डर की थी जो कि उन्हें नवंबर में मिलने वाली थी, लेकिन फिल्म की कामयाबी को देखते हुए रंगोली ने इस कार की पहले ही डिलीवरी मंगवा कर इसे कंगना को सरप्राइज कर दिया.
रंगोली ने कंगना को मर्सिडीज का सरप्राइज देने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने लिखा, कंगना के पास मनाली में कार नहीं थी और उसके पास अपने लिए ऐसी चीजें लेने का समय भी नहीं होता. उसके सीए मनोज दागा सर और मैंने मिलकर उसे ये नई कार खरीदकर सरप्राइज दिया. काश मैं वहां होती उसे खुश देखते हुए और ठीक उसी समय उसका अजीब सा चेहरा बनते हुए. इसकी वजह ये है कि कंगना को सरप्राइज नहीं पसंद.
Kangana didn’t have a car in Manali, and she never has time to buy such things for herself ha ha, her CA Manoj Daga sir and I surprised her with this new purchase for her , wish I was there to see her pleased and at the same time annoyed face(she hates surprises) 😁 pic.twitter.com/qd2EsyctK2
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 28, 2019
View this post on Instagram
रंगोली चंदेल इन दिनों बेहद खुश हैं, इसकी वजह है कंगना की फिल्म को मिले शानदार रिव्यू. जजमेंटल है क्या फिल्म में कंगना का शानदार काम सबको खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कमाई भले ही पहले दिन 4 करोड़ के पास रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म डबल जंप मारते हुए 7 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म की कमाई यूं ही शानदार रही तो बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत और राजकुमार की फिल्म कमाई का रिकॉर्ड भी बनाएगी.