कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई की कहानी को दिखाया गया है. कंगना की ये फिल्म निर्माण के दौरान से ही विवादों में रही. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने शूटिंग के दौरान के किस्से साझा किए. उन्होंने कंगना पर कई आरोप भी लगाए. अब कंगना की बहन ने क्रिश को जवाब दिया है.
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने क्रिश को लेकर कहा, "चलो मान लिया कि आपने पूरी फिल्म का निर्देशन किया है. अब आप कृपया शांत हो जाइये. अभी भी कंगना रनौत ही फिल्म का मुख्य चेहरा हैं. उन्हें फिल्म की सक्सेस एंजॉय करने दीजिए.कृपया उन्हें अकेला छोड़ दीजिए. हमने मान लिया और आपकी बात पर भरोसा कर लिया."
रंगोली ने ये जवाब बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में क्रिश की ओर से आरोपों को लगाने के बाद दिया. क्रिश ने आरोप लगाया था, "मणिकर्णिका की शूटिंग के फर्स्ट हॉफ में कंगना ने केवल 20-25 पर्सेंट पार्ट का निर्देशन किया है, जबकि फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग के दौरान कंगना ने महज 10 पर्सेंट हिस्से का निर्देशन किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले क्रिश ने फिल्म और कंगना के बारे में कई और खुलासे किए. क्रिश ने कहा- कंगना बहुत रूड थीं. मैंने उनको ये समझाने की कोशिश की थी कि जिस तरह से फिल्म बन रही है ये एक भोजपुरी फिल्म की तरह लगेगी. मगर वे हर समय रूड थीं और बाकी स्टार्स के सीन्स को काटने की मांग कर रही थीं. वे चाहती थीं कि फिल्म के अधिकतर सीन्स में वही रहें. सोनू ने भी इसलिए फिल्म छोड़ी. फिल्म में उनके किरदार की लेंथ 100 मिनट की थी जिसे बाद में काटकर 60 मिनट का कर दिया गया. सोनू ने इसी वजह से फिल्म छोड़ दी.
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म की बात करें तो इसे रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया गया. फिल्म ने तीन दिनों में ही 42.55 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ कमाए. शनिवार को फिल्म ने 18.10 करोड़ की कमाई की. जबकी रविवार को इसकी कमाई 15.70 करोड़ रही. शनिवार के दिन फिल्म को रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा मिला. मगर रविवार को इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई.