scorecardresearch
 

आमिर खान-आलिया भट्ट पर कंगना रनौत के तीखे तेवर, कहा- सब मतलब के लिए करते हैं फोन

Kangana Ranaut slams Aamir Khan and Alia Bhatt कंगना रनौत ने आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. कंगना का मानना है कि पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ गैंग अप हो गई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत की मूवी ''मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अब तक भारतीय बाजार में 76.65 करोड़ की कमाई की है. रानी लक्ष्मीबाई का रोल कर कंगना को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से तारीफें मिल रही हैं. इस मूवी से एक्ट्रेस ने बतौर निर्देशक डेब्यू भी किया है. लेकिन ये पीरियड फिल्म अपने साथ कई कंट्रोवर्सी भी लेकर आई. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश और कंगना के खिलाफ जंग जारी है.

लेकिन इन सभी विवादों की परवाह नहीं करते हुए एक्ट्रेस फ‍िल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. स्विटजरलैंड से वापस लौटने के बाद कंगना ने सभी आरोपों का बेबाकी से जवाब दिया है. साथ ही पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के नामी सेलेब्स आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. कंगना का मानना है कि पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ गैंग अप हो गई है. जो कि उनका विरोध कर रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

The Queen Stuns as she gets ready to be a showstopper for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

मणिकर्णिका में कंगना के निर्देशन और काम की हर जगह तारीफ हो रही है. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. किसी ने भी कंगना के सपोर्ट में कुछ नहीं कहा है. इसी पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ''मुझे हमेशा से इग्नोर किया जाता रहा है. मेरी मूवी के ट्रायल में कोई नहीं आता. लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वे बेशर्म होकर मुझे फोन करते हैं और बुलाते हैं.  मैं अपना प्लान कैंसल कर उनके इवेंट में जाती थी. लेकिन मेरे में कोई नहीं आता था. ये सब ज्यादा हो रहा था इसलिए अब मैं भी कही नहीं जाती.''

View this post on Instagram

Saree Swag yo!! Saree - @swatiandsunaina Jewellery - @amrapalijewels Footwear - @needledust Styled By - @stylebyami Hair - @shaikhhaseena33 Make up - @loveleen_ramchandani #Sarees #SareeLove #sareefashion

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Surreal Beauty! Saree - @swatiandsunaina Jewellery - @amrapalijewels Footwear - @needledust Styled By - @stylebyami Hair - @shaikhhaseena33 Make up - @loveleen_ramchandani #Sarees #SareeLove #sareefashion #KanganaRanaut #queen

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने कहा- ''आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना. राजी का ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था. लेकिन मेरी फिल्म के लिए कोई रिस्पॉन्स नहीं. आमिर ने मुझे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए फोन किया था. आमिर खान और ट्विंकल खन्ना महिला सशक्तिकरण पर घंटों बात करते हैं, लेकिन मणिकर्णिका जो कि इतिहास पर बेस्ड सबसे बड़ी फिल्म है, महिला सशक्तिकरण को दिखाती है, किसी का कोई रिएक्शन, सपोर्ट नहीं आया. लेकिन उनके पास मेरी फिल्मों के ट्रायल के लिए समय नहीं होता. ऐसे लोग अपना उल्लू सीधा करके चलते बनते हैं. ये मेरे खिलाफ बड़ा रैकेट चल रहा है.''

Advertisement
Advertisement