scorecardresearch
 

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसपर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन देते हुए उसे डरावना बताया. अनुराग की यह बात कंगना को बुरी लग गई और उन्होंने बिना समय गंवाए अपना रिएक्शन भी दे दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत-अनुराग कश्यप
कंगना रनौत-अनुराग कश्यप

Advertisement

कंगना रनौत इन दिनों अपने कंट्रोवर्सीज के कारण चर्चा में हैं. वहीं अनुराग कश्यप भी अपने बयानों और ट्व‍िट्स को लेकर सुर्ख‍ियों में बने हुए हैं. अब इन दो सेलेब्स के बीच जुबानी जंग का सिलसिला शुरू हो गया है. हाल ही में अनुराग कश्यप ने कंगना के एक इंटरव्यू को डरावना बताया था. उनके इस कमेंट पर कंगना ने अनुराग को जवाब देते हुए उन्हें मि‍नी महेश भट्ट कह दिया है.

कंगना ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा- 'ये रहे मिनी महेश भट्ट, जो कंगना को अकेली और झूठे लोगों से घिरी हुई बता रहे हैं, ये लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं, एंटी-नेशनल्स, अर्बन नक्सल्स जो आतंकवाद‍ियों को बचाते हैं और अब मूवी माफ‍िया को सुरक्षा दे रहे हैं.'.

उन्होंने एक और ट्वीट कर अपने गुस्से को जाहिर किया. वे लिखती हैं- 'खून के प्यासे आतंकवादी प्रमोटर्स अर्बन नक्सल्स और एंटी-नेशनल्स आज पूरी तैयारी के साथ आए हैं, वे अपने आपको स्थापना विरोधी कहते हैं लेक‍िन अब वे एक अकेली योद्धा के ख‍िलाफ खड़े हैं उन लोगों को बचाने के लिए जिन्होंने सुशांत को मानस‍िक और भावनातमक तौर पर आहत किया, क्या उन्होंने एक शब्द भी कहा जब सुशांत को बुली किया जा रहा था या उसे मार दिया गया?'.

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं रैपर-सिंगर निकी मिनाज, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटोज

इससे पहले अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा था- 'मैं बोलूंगा कंगना बहुत हो गया. और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको'.

कोरोना से लड़कर घर लौटीं श्रेनू, कहा- कोविड 19 पॉजिटिव हूं ये सुनकर रो पड़ी

एक ट्वीट में अनुराग ने कहा था- 'वो जो अपने हर डायरेक्टर को गाली देती है, जो एड‍िट में बैठती है और अपने ही को-स्टार्स के रोल्स को काटती है. जिसके साथ कभी काम कर चुके उनके पुराने डायरेक्टर्स जो कभी कंगना को पसंद करते थे आज वे उनसे दूर भागते हैं. ये पावर जो कंगना ने कमाया है दूसरों को दबाने के लिए...'

Advertisement
Advertisement