कोरोना वायरस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा के लिए बदल दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में फिल्मों पर काम तो होगा, लेकिन करने का तरीका एकदम अलग और अनोखा. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लॉकडाउन के बाद अपनी फिल्म धाकड़ पर काम शुरू कर दिया है. कंगना ने फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सभी के साथ शेयर की है.
कंगना का वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन
कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्होंने फिल्म धाकड़ पर काम शुरू कर दिया है. वो वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग कर रही हैं. फिल्म के साथियों के साथ वो ऑनलाइन ही अपने किरदार और कहानी को समझने की कोशिश कर रही हैं. इस वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग की कुछ फोटोज शेयर की गई हैं. फोटोज को शेयर करते हुए लिखा गया है- कंगना रनौत के लिए ये वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन है क्योंकि फिल्म धाकड़ पर काम शुरू हो गया है.
It's a virtual script reading session for #KanganaRanaut @RazyGhai , @writish and @SohailMaklai as they start preparing for #Dhaakad#LockdownScriptSessions pic.twitter.com/SzhGbJzZXp
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 10, 2020
धाकड़ एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत खतरनाक स्टंट खुद करती दिखेंगी. इस फिल्म को ये कहकर प्रमोट किया जा रहा है कि ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जहां एक महिला प्रधान कलाकार लीड रोल में है और सभी एक्शन भी उन्हीं के खाते में हैं. फिल्म का पोस्टर देख भी समझा जा सकता है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी है.
View this post on Instagram
सुशांत सुसाइड मामले में पड़ताल जारी, हाई प्रोफाइल मैनेजर से हुई पूछताछ
इरफान की याद में पत्नी ने किया पोस्ट, लिखा- एक और बार वहां जाना था
वैसे कंगना ने इससे पहले भी अपने किरदारों और फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. ऐसे में अब उनकी नई फिल्म धाकड़ को लेकर जबरदस्त बज है. वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना रनौत जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है.