Kangana Ranaut strong reply to Karni Sena बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करणी सेना की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, करणी सेना ने, रानी लक्ष्मीबाई पर बेस्ड एक्ट्रेस की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज का विरोध किया है. उन्होंने निर्माताओं को धमकी दी कि अगर उन्हें फिल्म नहीं दिखाई गई तो वे तोड़फोड़ करेंगे और मूवी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे.
कंगना ने करणी सेना की धमकी का करारा जवाब देते हुए कंगना ने कहा, "वो किसी से डरी नहीं हैं और बिना लड़े हिम्मत नहीं हारेंगी." एक्ट्रेस ने कहा- ''चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका देखी है. हमने सेंसर से सर्टिफिकेट भी लिया है. इस बारे में करणी सेना को भी बता दिया गया है, लेकिन वे लगातार मुझे हैरेस कर रहे हैं. अगर वे नहीं रुके तो उन्हें भी पता होना चाहिए कि मैं भी राजपूत हूं और उनमें से एक-एक को नष्ट कर दूंगी.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. ये पीरियड ड्रामा, कंगना का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मणिकर्णिका से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर कृष के NTR की बायोपिक में बिजी होने के बाद प्रोजेक्ट का निर्देशन खुद संभाला. शुरुआत से ही फिल्म विवादों में रही है. वहीं करणी सेना ने पिछले साल पद्मावत की रिलीज का भी विरोध किया था.
क्या है करणी सेना का आरोप
करणी सेना का आरोप है कि मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. रानी लक्ष्मीबाई के ब्रिटिश अफसर के साथ कथित अफेयर दिखाए जाने से सेना नाराज है. संगठन का दावा है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो राजपूतों की सभ्यता के खिलाफ है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Ganpati Bappa Morya!!! #KanganaRanaut seeks divine blessings from Lord Ganesha. #GaneshChaturthi
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा?
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने मणिकर्णिका पर कहा, ''कंगना रनौत की मणिकर्णिका का भी पद्मावत जैसा हाल होगा. हमने निर्माताओं से बात कर कहा कि वे हमें रिलीज से पहले फिल्म दिखाए. अगर वे हमें दिखाए बिना मूवी रिलीज कर देते हैं तो हम प्रॉपर्टी तोड़ेंगे और इसके उत्तदायी हम नहीं होंगे. हमें CBFC की क्लीयरेंस से कोई मतलब नहीं है. मेकर्स को फिल्म इतिहासकारों को दिखानी चाहिए ताकि वे फैक्ट्स को चैक किया जा सके.''