scorecardresearch
 

IAF की स्ट्राइक पर बोलीं कंगना- बुरी नजर से देखने वालों की आंखें नोंच ले जाएंगी

बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड के नामी सेलेब्स ने वायुसेना की स्ट्राइक पर रिएक्ट किया है. लता मंगेशकर, सलमान खान, कमल हासन, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अजय देवगन, अक्षय कुमार ने वायुसेना की जवाबी कार्रवाई को सैल्यूट किया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

Advertisement

मंगलवार सुबह भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया. IAF ने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. 21 मिनट तक पाकिस्तान की जमीं पर घुसकर बमबारी की. IAF ने आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. देशभर में वायुसेना की स्ट्राइक को सलाम किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी IAF के पराक्रम को सैल्यूट किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है.

पिंकविला से खास बातचीत में कंगना ने कहा- ''हम भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं जिन्होंने सच्चे हीरो की तरह एयर स्ट्राइक की. माननीय प्रधानमंत्री को निर्णायक कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देते हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई है. संदेश स्पष्ट है, जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी. जय हिंद.''

Advertisement

The Queen is ready for Battle! #ZeeStudios & Kamal Jain to release #ManikarnikaTeaserTomorrow. Starring #KanganaRanaut, the Film releases on Jan 25, 2019. #KrishJagarlamudi @zeestudiosofficial #ShariqPatel #kamaljain @lokhandeankita #ZeeshanAyyub @senguptajisshu @nishantpitti #ManikarnikaTeaserOn2Oct

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

"Manikarnika will make every Indian Proud. I am ecstatic to showcase the teaser to everyone on the special occasion of Gandhi Jayanti" - #KanganaRanaut #ManikarnikaTeaserTomorrow @zeestudiosofficial #kamaljain Krish Jagarlamudi @lokhandeankita #ZeeshanAyyub @senguptajisshu #Manikarnika #ZeeStudios #ootd #regal #warrior #RaniLaxmiBai

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई को अच्छा कदम बताया है. बकौल कंगना, ''पीएम ने ये संदेश भी भेजा कि जो भी भारत को गलत इरादों से देखने की कोशिश करेगा, उसे भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा.''

कंगना के अलावा बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड के नामी सेलेब्स ने एयर स्ट्राइक पर रिएक्ट किया है. लता मंगेशकर, सलमान खान, कमल हासन, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अजय देवगन, सोनू सूद, अशोक पंडित, करण कुंद्रा, दिव्यांका त्रिपाठी, अक्षय कुमार सरीखे स्टार्स ने वायुसेना की जवाबी कार्रवाई को सैल्यूट किया है. भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. 2016 में उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये आर्मी का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है. इसे सेकंड सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement