कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनका तल्ख अंदाज कई बार उन्हें मुसीबत में डाल चुका है. हाल ही में रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगा था. अब इस विवाद में कंगना रनौता का रिएक्शन सामने आया है.
बहन के सपोर्ट में आईं कंगना
इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए अपनी बहन का बचाव किया है और ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी सवाल खड़े किए हैं. वो वीडियो में कहती हैं- कुछ दिन पहले मेरी बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. मेरी बहन ने बस इतना कहा था कि जो भी शख्स डॉक्टर या पुलिसकर्मी पर हमला करता है, उसे गोली मार देनी चाहिए. लेकिन फराह खान अली ने दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिमों के नरसंहार की बात कही है. अगर ऐसा कोई भी ट्वीट मिलता है तो मैं और रंगोली माफी मांगने को तैयार हैं. हम कभी नहीं मानते की हर मुसलमान डॉक्टरों पर हमला करता है.
View this post on Instagram
ट्विटर को बंद करने की मांग
सिर्फ यही नहीं कंगना ने अपनी बहन का तो सपोर्ट किया ही इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि ट्विटर का दाना पानी बंद हो जाना चाहिए. उनके मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर आतंकवादी को आतंकवादी भी नहीं कहा जा सकता. कंगना ने मांग की कि देश को खुद का एक नया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहिए.
लॉकडाउन: कुकिंग वीडियो शेयर करने पर किया जज तो सोनम कपूर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जायरा को नहीं रास आई लोगों की तारीफ, बोलीं- 'ये ईमान के खिलाफ'कंगना ने रेसलर बबीता फोगाट का भी समर्थन किया जो इस समय तबलीगी जमात के खिलाफ एक ट्वीट के चलते विवादों में चल रही हैं. उन्होंने सरकार से बबीता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जो भी देश में राष्ट्रवाद की बात करता है, उसका ऐसे ही शोषण किया जाता है.