सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही इंडस्ट्री के कई लोग अपने साथ हुई आपबीती को साझा कर रहे हैं. इंडस्ट्री के डार्क पहलुओं पर अपनी राय रख रहे हैं. हाल ही में ए आर रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके खिलाफ काम कर रहा है जिसके चलते वे ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं कर रहे हैं. डायरेक्टर शेखर कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने ऑस्कर जीत साबित किया है कि आप बॉलीवुड से बेहतर हैं और इस बात के साथ इंडस्ट्री के लोग सहज नहीं हो पा रहे हैं.
ए आर रहमान के बाद ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसूल पूकुट्टी ने भी अपने साथ हुए खराब बर्ताव को लेकर ट्वीट किया था.अब रेसुल के ट्वीट को रिट्ववीट करते हुए कंगना ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है.
कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा, फिल्म मणिकर्णिका के रिलीज वाले हफ्ते में जब पूरी इंडस्ट्री कंगना को घेर रही थी तब रेसुल ने कंगना से एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की थी. उन्होंने ना केवल कंगना की फिल्म की तारीफ की थी बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद मिली बुलिंग के चलते इमोशनल और प्रोफेशनल परेशानियों के बारे में भी बात की थी.
वही अगले ट्वीट में लिखा था- कंगना को हमेशा से ही बॉलीवुड में बुलिंग कल्चर के बारे में पता था लेकिन ना तो उस समय कोई एक्शन लिया गया और अब जबकि हम एक जिंदगी खो चुके हैं तब भी चीजें सर्कल में ही घूम रही हैं. क्या हमारे लिए कोई उम्मीद बची है पीएमओ इंडिया?During the relase week of Manikarnika when whole industry ganged up on Kangana,@resulp called her in a long conversation for about more than an hour, not only he appreciated the film but spoke about the major emotional & professional crisis he is facing because of Bullying..(1/2) https://t.co/Z9PWR9adUS
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020
इससे पहले रेसुल ने शेखर कपूर को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि मैं तो ब्रेकडाउन की कगार पर था मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे ऑस्कर जीतने के बाद पकड़े रखा. बहुत से प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्होंने मुझे कहा कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. लेकिन मैं फिर भी अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं....post his Oscar, Kangana has always known the seriousness of Bullying in Bully-wood but no action was taken back then and now that we have lost a life still we are going in circles, is there any hope for us @PMOIndia ?
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020
उन्होंने आगे कहा था कि मैं बड़े आराम से हॉलीवुड जा सकता था लेकिन मैं नहीं गया और ना ही मैं जाऊंगा. भारत में किए मेरे काम ने मुझे ऑस्कर जिताया, मैं #MPSE के लिए 6 बार नॉमिनेट हुआ और जीता भी. वो सब उस काम के लिए था जो मैंने यहां किया, आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं. लेकिन मेरे पास मेरे लोग हैं, जिन पर मैं भरोसा करता हूं.