scorecardresearch
 

कंगना का ऑस्कर विनर आर्टिस्ट को सपोर्ट, PM मोदी से पूछा- कोई उम्मीद बची है?

ए आर रहमान के बाद ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसूल पूकुट्टी ने भी अपने साथ हुए खराब बर्ताव को लेकर ट्वीट किया था.अब रेसुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और कंगना रनौत
पीएम मोदी और कंगना रनौत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही इंडस्ट्री के कई लोग अपने साथ हुई आपबीती को साझा कर रहे हैं. इंडस्ट्री के डार्क पहलुओं पर अपनी राय रख रहे हैं. हाल ही में ए आर रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके खिलाफ काम कर रहा है जिसके चलते वे ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं कर रहे हैं. डायरेक्टर शेखर कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने ऑस्कर जीत साबित किया है कि आप बॉलीवुड से बेहतर हैं और इस बात के साथ इंडस्ट्री के लोग सहज नहीं हो पा रहे हैं.

ए आर रहमान के बाद ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसूल पूकुट्टी ने भी अपने साथ हुए खराब बर्ताव को लेकर ट्वीट किया था.अब रेसुल के ट्वीट को रिट्ववीट करते हुए कंगना ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है.

Advertisement

कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा, फिल्म मणिकर्णिका के रिलीज वाले हफ्ते में जब पूरी इंडस्ट्री कंगना को घेर रही थी तब रेसुल ने कंगना से एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की थी. उन्होंने ना केवल कंगना की फिल्म की तारीफ की थी बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद मिली बुलिंग के चलते इमोशनल और प्रोफेशनल परेशानियों के बारे में भी बात की थी.

वही अगले ट्वीट में लिखा था- कंगना को हमेशा से ही बॉलीवुड में बुलिंग कल्चर के बारे में पता था लेकिन ना तो उस समय कोई एक्शन लिया गया और अब जबकि हम एक जिंदगी खो चुके हैं तब भी चीजें सर्कल में ही घूम रही हैं. क्या हमारे लिए कोई उम्मीद बची है पीएमओ इंडिया? इससे पहले रेसुल ने शेखर कपूर को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि मैं तो ब्रेकडाउन की कगार पर था मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे ऑस्कर जीतने के बाद पकड़े रखा. बहुत से प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्होंने मुझे कहा कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. लेकिन मैं फिर भी अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं.

उन्होंने आगे कहा था कि मैं बड़े आराम से हॉलीवुड जा सकता था लेकिन मैं नहीं गया और ना ही मैं जाऊंगा. भारत में किए मेरे काम ने मुझे ऑस्कर जिताया, मैं #MPSE के लिए 6 बार नॉमिनेट हुआ और जीता भी. वो सब उस काम के लिए था जो मैंने यहां किया, आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं. लेकिन मेरे पास मेरे लोग हैं, जिन पर मैं भरोसा करता हूं.

Advertisement
Advertisement