scorecardresearch
 

रणबीर पर भड़कीं कंगना रनौत, करीना कपूर की तारीफ में कहा ये

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत रव‍िवार को फिल्म मणकर्ण‍िका की सक्सेस पार्टी पूरी टीम के साथ मनाई. इस पार्टी में मीड‍िया से मुलाकात के दौरान कंगना ने बेबाक अंदाज में सवालों के जवाब द‍िए.

Advertisement
X
कंगना रनौत PHOTO: इंस्टाग्राम
कंगना रनौत PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत रव‍िवार को फिल्म मणकर्ण‍िका की सक्सेस पार्टी पूरी टीम के साथ मनाई. इस पार्टी में मीड‍िया से मुलाकात के दौरान कंगना ने बेबाक अंदाज में सवालों के जवाब द‍िए. कंगना ने बातचीत में जहां रणबीर कपूर पर बरसीं, वहीं करीना कपूर को परफेक्ट वुमन बताया.

कंगना ने कई नेशनल इश्यू पर बातचीत की, लेकिन यहां रणबीर कपूर पर कंगना जमकर बरसीं. कंगना ने कहा कई लोग कहते हैं वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं, उनके घर पर्याप्त लाइट और पानी आता है इसल‍िए वो अपना राजनीत‍ि व्यू रखना नहीं चाहते हैं. इस तरह के बयान गैर ज‍िम्मेदार नागर‍िक होने जैसे हैं. एक स्टार होने के नाते उन्हें यह ज‍िम्मेदारी लेनी चाह‍िए कि वो लोगों को एजुकेट करें. लेकिन वो अपनी ज‍िम्मेदारी भूल चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ कंगना ने करीना कपूर की तारीफ करते हुए कहा, आज के समय में अगर, एक्ट्रेस, पत्नी, मां के रोल में सबसे परफेक्ट करीना कपूर हैं. वो बहुत प्यारी इंसान हैं. मैं हमेशा उन्हें एक परफेक्ट मह‍िला के रोल में देखती हूं. बता दें करीना कपूर भी कंगना की फैन हैं. हाल ही में जब करीना से पूछा गया था कि कंगना रनौत अपनी लाइफ पर बायोप‍िक बना रही है, आपका क्या कहना है. इस पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा था कि मैं बायोप‍िक देखना चाहूंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Hold your Hearts! #KanganaRanaut Scorching the ramp for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Power & Poise! Shirt - @dolcegabbana Cashmere coat- @dolcegabbana Pants - @stellamccartney Shoes- @burberry Bag- @hermes #airportdiaries✈️ #Airportfashion #travelgram #Travelfashion #Manikarnika #Ootd #InstaFashion

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

An overwhelmed Team #Manikarnika croon #BharatYeRehnaChahiye at the celebrations after the special screening of #ManikarnikaTheQueenOfJhansi. Rare moment to see #KanganaRanaut #prasoonjoshi & @shankar.mahadevan jamming along with @iampratibhasingh @unnatiidavara @vaibhav.tatwawaadi joining in. #Bharat #ManikarnikaOn25thJan @zeemusiccompany @zeestudiosofficial

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना रनौत ने हाल ही में इंड‍िया टुडे के इवेंट में श‍िरकत की थी. यहां सभी सवालों के बेबाकी से जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कर‍ियर, पर्सनल लाइफ और इंडस्ट्री में होने वाली पॉल‍िट‍िक्स पर बातचीत की थी. कंगना ने इवेंट में पहली बार र‍िलेशनश‍िप में होने की बात कुबूल की. साथ ही ऋत‍िक रोशन पर सवाल उठाते हुए कहा था, कई लोग मेरे साथ 5 साल तक काम करने के बाद कहते हैं कि मुझे पहचानते नहीं.

Advertisement
Advertisement