scorecardresearch
 

जयललिता की बायोपिक के लिए बदलेगा कंगना का लुक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जो वर्तमान में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी आगामी बायोपिक जया के लिए तैयारी में जुटी हैं. उनका कहना है कि पहली बार उनके स्वरूप में ऐसा बदलाव होगा कि दर्शक उनके चेहरे को पहचान नहीं पाएंगे.

Advertisement
X
गणपति मंदिर में कंगना रनौत.
गणपति मंदिर में कंगना रनौत.

Advertisement

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, जो वर्तमान में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी आगामी बायोपिक जया के लिए तैयारी में जुटी हैं. उनका कहना है कि पहली बार उनके स्वरूप में ऐसा बदलाव होगा कि दर्शक उनके चेहरे को पहचान नहीं पाएंगे.

मंगलवार को गणेश पूजा पंडाल पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कंगना ने यह खुलासा किया. उनके साथ उनकी बहन रंगोली भी थी. कंगना ने कहा, "मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा. और पहली बार मैं अपने रूप को परिवर्तित करने जा रही हूं."

कंगना ने बताया कि यह पहली बार होगा जब मुझे स्क्रीन पर अपना चेहरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा, जो लोग कनेक्ट करेंगे वे मेरे चेहरे से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मेरे लिए, यह बहुत अच्छी बात है और मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मुझे बहुत नि:स्वार्थ होना चाहिए." तमिल में 'थलाइवा' और हिंदी में 'जया' नाम से बन रही इस बायोपिक का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

He brings a rainbow for every storm, a smile for every tear, a promise for every care, and an answer to every prayer. #GanpatiBappaMorya Here, Kangana Ranaut was spotted at Andheri Cha Raja in Mumbai.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

It's an easy-breezy day for #KanganaRanaut — she is brushing her Bharatnatyam skills for Thalaivi. The preparations for the film are in full swing for a grand song with more than 100 dancers! Very eager to see it on the silver screen. 😍🤩

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि कंगना जल्द ही अपनी रोल की तैयारियों के लिए मनाली पहुंच रही हैं. इसके बाद चेन्नई में भी फिल्म की शूटिंग होगी और फिर मुंबई में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. इस फिल्म को एल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement