कंगना रनौत लंबे समय से बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म के बारे में बात करती आ रही हैं. उन्होंने नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए करण जौहर पर सीधे इल्जाम तो लगाए ही हैं साथ ही वे करण को लगातार टारगेट भी कर रही हैं. अब कंगना ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' के लिए बातें कही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया है और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसे में कंगना ने करण जौहर की आलोचना करते हुए उनके नाम कविता ही लिख डाली है. इस कविता के जरिए उन्होंने कहा है कि यह फिल्म राष्ट्रवाद के मुद्दे पर है लेकिन इसमें देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है.
करण जौहर के लिए कंगना की कविता
कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं- करण जौहर पर शायरी अर्ज है. हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.
करण जोहर पे शायरी अर्ज़ है।
हमें नैशनलिज़म की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है।पाकिस्तान से वार वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है।अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जोहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी है😁🙏
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
फिल्म गुंजन सक्सेना के लिए भी बोलीं कंगना
इससे पहले भी कुछ ट्वीट कर कंगना ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं. कंगना ने लिखा, 'फिल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं. फिल्म में गुंजन सक्सेना की असल देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है. वह सिर्फ इतना कहती है- पापा मैं आपको निराश नहीं होने दूंगी.'
Also what is with reluctant desh bhakti, many times Gunjan says in the film’ I don’t love my nation I just want to fly the plane’there was no arc to show she fell in love with the country n how she understood the real meaning of uniform!! All she says,”papa won’t let you down.” https://t.co/rMJOUYFXho
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
एमएस धोनी फिल्म रिलीज के वक्त सुशांत संग बहनों ने किया था सेलिब्रेट, Photos
कंगना ने आगे ट्वीट किया, 'गुंजन सक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है. इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं. फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं.'
देर रात जावेद अख्तर ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, ट्विटर पर हो गए ट्रोल
बता दें कि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की इस बायोपिक में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह ने काम किया है. शरण शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.