बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही जे. जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी. फिल्म और इनसे जुड़े विवादों के चलते कंगना इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही ये विवादों में पड़ती नजर आ रही है. मद्रास हाई कोर्ट ने जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को फिल्म थलाइवी के निर्देशक एएल विजय और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.
कोर्ट की ये अनुमति दीपा द्वारा तकरीबन एक महीने पहले फाइल की गई एक याचिका पर मिली है जिसके लिए गौतम मेनन, एएल विजय और विष्णुवर्धन को नोटिस भेजा गया था. दीपा का आरोप है कि निर्देशक को जयललिता की निजी जिंदगी को पर्दे पर दिखाने से पहले उनके परिवार की इजाजत लेनी चाहिए थी.
दीपा का आरोप है कि इस तरह की फिल्में सिर्फ फिल्ममेकर्स के आर्थिक फायदे के लिए बनाई जा रही हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म जयललिता और उनके परिवार की छवि को प्रभावित करेगी. दीपा ने बताया कि जयललिता की जिंदगी पर कुल मिलाकर 5 बायोपिक फिल्में बन रही हैं और उनमें से किसी ने भी जयललिता के परिवार से इसकी इजाजत नहीं ली है.First look poster... Kangana Ranaut in #Jayalalitha biopic... Titled #Thalaivi... Directed by Vijay... Produced by Vishnu Induri and Shaailesh R Singh... 26 June 2020 release. #ThalaiviFirstLook pic.twitter.com/WIoJTOxM45
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2019
लुक पर भी हो चुका है विवाद-
द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपा का दावा है कि वह जयललिता की कानूनी उत्तराधिकारी हैं. यही वजह है कि वह कंगना रनौत और उनकी फिल्म के खिलाफ ये मामला दायर करा रही हैं. मालूम हो कि कंगना रनौत की फिल्म उनके लुक और इस तरह की तमाम चीजों को लेकर पहले से ही विवाद में चल रही है. फिल्म को लेकर आगे कोर्ट का क्या फैसला रहता है ये देखा जाना बाकी है.