scorecardresearch
 

कंगना ने कहा मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म की शूटिंग 2016 में करूंगी

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में मीना कुमारी का रोल अदा करने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
Kangna Ranaut and Meena Kumari
Kangna Ranaut and Meena Kumari

Advertisement
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में मीना कुमारी का रोल अदा करने की पुष्टि की है.

इस फिल्म की शूटिंग 2016 में शुरू होगी, इससे पहले कंगना सुजॉय घोष और हंसल मेहता की दो फिल्मों में व्यस्त होंगी. कंगना ने एक वेबसाइट के 'मीट एंड ग्रीट' कैंपेन के मौके पर कहा, 'हां, मुझे मीना कुमारी पर बनने वाली एक फिल्म का ऑफर मिला है. मैं बात बन जाए इसकी उम्मीद करती हूं.'

'क्वीन' फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना ने कहा, 'मीना कुमारी की बायोपिक से पहले मैं सुजॉय घोष और हंसल मेहता की फिल्में करूंगी, इसलिए मैं मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग 2016 के बीच में ही कर पाउंगी.' इस फिल्म का डायरेक्शन तिग्मांशु धूलिया करेंगे.

Advertisement

अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में उतर जाने वालीं मीना कुमारी को 'पाकीजा', 'छोटी बहू', 'साहिब बीवी और गुलाम' जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. वह एक कवयित्री भी थीं. उनका निजी जीवन दर्द और तकलीफों से भरा हुआ था. 1972 में मात्र 39 साल की उम्र में लीवर सिरोसिस से उनका निधन हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement