बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत 23 मार्च को अपने बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन होमटाउन मनाली में करने जा रही हैं. यहां कंगना अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहती हैं. लेकिन बर्थडे के पहले कंगना रनौत ने अपने लिए एक अनोखा सरप्राइज प्लान किया है. एक्ट्रेस ने 10 दिन तक मौन रहने का तय किया है. ये साइलेंट जोन प्रोग्राम कंगना ने खुद को एक बर्थडे प्रेजेंट के तौर पर दिया है.
दरअसल कंगना 23 मार्च को होने वाले अपने बर्थडे के 10 दिन पहले कोयंबटूर में स्पेशल मेडिटेशन के लिए जा रही हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि मैं जो प्रोग्राम मैं अटेंड करने जा रही हूं बहुत एडवांस है. मैं लंबे वक्त से इसे करने की प्लानिंग कर रही थी लेकिन इस बार मेरे बर्थडे के ठीक पहले इसे करना फाइनल हुआ है. कंगना ने कहा मौन रहना एक बड़ा कमिटमेंट है, यही मेरा सबसे बड़ा बर्थडे प्रेजेंट है.
कंगना अपने एक्सरसाइज रुटीन में रोजाना योगा करती हैं. कंगना का कहना है कि मैं लंबे समय से योगा कर रही हूं. लेकिन जो रिट्रीट प्रोग्राम मैं अब अटेंड करने जा रही हूं इसके लिए 6 महीने की तैयारी चाहिए होती है, जिससे आप सही प्रोग्राम के दौरान जरूरी योगा पॉश्चर कर सकें.
View this post on Instagram
#Repost @viralbhayani (@get_repost) ・・・ #kanganaranaut at #manikarnika success bash 😜
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कंगना रनौता की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है. फिल्म की सक्सेस का जश्न कंगना ने बीते रविवार पूरी टीम के साथ मनाया. इस जश्न में कंगना रनौत के साथ उनका परिवार भी नजर आया. इस पार्टी में मीडिया से मुलाकात के दौरान कंगना ने बेबाक अंदाज में सवालों के जवाब दिए. कंगना ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि करीना कपूर को परफेक्ट वुमन बताया. कहा कि, आज के समय में अगर, एक्ट्रेस, पत्नी, मां के रोल में सबसे परफेक्ट करीना कपूर हैं. वो बहुत प्यारी इंसान हैं. मैं हमेशा उन्हें एक परफेक्ट महिला के रोल में देखती हूं.