'तनु वेड्स मनु-2' के लिए छात्रों से हरियाणवी सीखेंगी कंगना रनोट
बॉलीवुड में कंगना रनोट ग्लैमर के साथ-साथ शानदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. वे अपने किरदार में पूरी तरह से उतर जाने में यकीन करती हैं. अपनी अगली फिल्म 'तनु वेड्स मनु-2' के लिए भी वह इसी तरह जी-जान लगा रही हैं. आनंद राय की इस फिल्म में वह हरियाणवी एथलीट का किरदार निभा रही हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 01 अक्टूबर 2014,
- (अपडेटेड 01 अक्टूबर 2014, 3:12 PM IST)
बॉलीवुड में कंगना रनोट ग्लैमर के साथ-साथ शानदार एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. वे अपने किरदार में पूरी तरह से उतर जाने में यकीन करती हैं. अपनी अगली फिल्म 'तनु वेड्स मनु-2' के लिए भी वह इसी तरह जी-जान लगा रही हैं. आनंद राय की इस फिल्म में वह हरियाणवी एथलीट का किरदार निभा रही हैं.
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद राय और कंगना लंबे समय बाद एक साथ आए हैं. यह उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म छोटे और मेट्रो शहर, दोनों ही जगह के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.
खबर है कि आनंद और कंगना अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल नवंबर में हरियाणा जाएंगे, जहां वे कॉलेज के छात्रों से मिलेंगे. कंगना उनसे हरियाणवी की बारीकियां और लहजा सीखेंगी.