बॉलीवुड में कई तरह के धमदार किरदार अदा के बाद कंगना रनोट निखिल आडवाणी की अगली फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगी.
खबरों के मुताबिक, कंगना और निखिल कुछ दिन पहले साल 2011 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'द गर्ल विद अ ड्रैगन टैटू' के बारे में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान निखिल ने कंगना से कहा कि उनके पास ऐसी ही एक थ्रिलर बेस्ड स्टोरी है और जैसे ही उन्होंने फिल्म की कहानी बतानी शुरू की, कंगना इससे इतनी प्रभावित हुईं कि वह तुरंत इसे करने के लिए राजी हो गईं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, पिछली कुछ फिल्मों में मिली सफलता के बाद कंगना अपने लिए कुछ अलग तरह के दिलचस्प रोल खोज रही हैं और निखिल को इस फिल्म के लिए हां करना इसी खोज का ही हिस्सा है. बहरहाल इसी सितंबर में कंगना की 'कट्टी बट्टी' फिल्म रिलीज होगी, जिसके डायरेक्टर भी निखिल आडवाणी ही हैं.