scorecardresearch
 

'कट्टी बट्टी में भी कंगना रनोट निभा रही हैं डबल रोल?

आनंद एल. राय निर्देशित 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में डबल रोल निभाकर वाहवाही लूट रहीं एक्ट्रेस कंगना रनोट अब 'कट्टी बट्टी' में भी डबल रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

आनंद एल. राय निर्देशित 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में डबल रोल निभाकर वाहवाही लूट रहीं एक्ट्रेस कंगना रनोट अब 'कट्टी बट्टी' में भी डबल रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, निखिल आडवाणी निर्देशित इस फिल्म में कंगना , पायल और बिजली की दोहरी भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में इमरान खान भी हैं. डबल रोल के बारे में फिलहाल फिल्मेकर ने कोई पुष्टि नहीं की है. एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'फिल्म 'कट्टी बट्टी' से जुड़ी हर जानकारी पर्दे में रखी गई है. कोई भी इससे ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है कि यह एक प्रेम कहानी है.' यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.

कंगना ने 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में तनु और कुसुम उर्फ दत्तो का डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म दुनियाभर में 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement