सुपरहिट फिल्म 'पीके' के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' की तैयारी में जुटे आमिर खान इन दिनों इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म से जुड़ी एक और नई चर्चा यह है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनोट आमिर खान की बेटी का किरदार अदा कर सकती हैं.
आमिर इस फिल्म में जाने माने रेसलर महावीर फोगाट का किरदार अदा कर रहे हैं. इस बायोपिक फिल्म में कंगना महावीर फोगाट की बेटी गीता फोगाट का रोल अदा कर सकती हैं. फिल्म की कहानी रेसलर महावीर फोगट और उनकी रेसलर बेटी गीता फोगट, जो कि देश की पहली महिला रेसलर हैं, उन पर बेस्ड है.
इसके अलावा कंगना और आमिर पहले भी एक साथ काम करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं. खैर, इन दोनों स्टार्स को बाप-बेटी के किरदार में देखना मजेदार होगा.