बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानाउत नायिका प्रधान फिल्म 'रिवाल्वर रानी' की शूटिंग अगले महीने शुरू करेंगी. साई कबीर निर्देशित इस फिल्म का निर्माण तिग्मांशु धूलिया और राहुल मित्रा करेंगे.
मित्रा के मुताबिक फिल्म का शीर्षक बेहतरीन और कहानी अच्छी है. उन्होंने कहा, 'इसके विषय को लेकर मैं और तिग्मांशु सहमत थे. शीर्षक कहानी के मुताबिक है. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. कंगना इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हैं.'
मित्रा के मुताबिक यह महिला प्रधान फिल्म है और इसमें कंगना है तथा अन्य कलाकारों पर बात चल रही है. कलाकारों के नाम तीन चार दिनों में तय कर लिए जाएंगे. मित्रा के मुताबिक उन्होंने इसके लिए किसी बड़ी अभिनेत्री से सम्पर्क किया था जिसे इसकी कहानी पसंद आई थी.
उन्होंने कहा, 'हमें उनके वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन हम और इंतजार नहीं कर सके, इसलिए हमने कंगना को चुना.'