बॉलीवुड में कंगना रनोट अलग तरह के रोल करने के लिए पहचानी जाती हैं. उनके बारे में माना जाता है कि वे किरदार में गहरे तक उतरकर उसे निभाती हैं. आनंद राय की तनु वेड्स मनु-2 में वे एक हरयाणवी एथलीट के रोल में हैं. जिसके लिए इन दिनों वे जमकर मेहनत कर रही हैं.
सूत्रों की मानें तो कंगना ट्रिपल जंप की जमकर ट्रेनिंग ले रही हैं. इसे बड़ा ही मुश्किल खेल माना जाता है. इसके लिए काफी प्रैक्टिस और अनुभव की जरूरत होती है. कंगना अपने फिटनेस और वर्क आउट के साथ इस खेल के लिए फ्लेक्सिबल बनने की जुगत में भी लगी हैं. यह ट्रेनिंग वे सुनीता दुबे और आकाश कुचेकर से ले रही हैं.
इस बारे में आनंद राय कहते हैं, “हां, यह सही है कि कंगना ट्रिपल जंप करती हुई नजर आएंगी और इसके लिए वे बाकायदा ट्रेनिंग भी ले रही हैं.” कंगना के एक और धमाल के लिए तैयार रहें.