scorecardresearch
 

'रंगून' के लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं कंगना रनोट

आमिर खान के बाद बॉलीवुड में अगर किसी को परफेक्शनिस्ट माना जाता है तो वह हैं कंगना रनोट. वह अपनी हर फिल्म के साथ एक्टिंग के दायरे को और बढ़ा देती हैं. इन दिनों वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'रंगून' के लिए तैयारियों में जुटी हैं और पिछले तीन महीने से डांस, तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं. 

Advertisement
X
Kangana ranaut
Kangana ranaut

आमिर खान के बाद बॉलीवुड में अगर किसी को परफेक्शनिस्ट माना जाता है तो वह हैं कंगना रनोट. वे अपनी हर फिल्म के साथ ऐक्टिंग के दायरे को और बढ़ा देती हैं. इन दिनों वे विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म रंगून के लिए तैयारियों में जुटी हैं और पिछले तीन महीने से डांस, तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं.

Advertisement

सूत्र बताते हैं, ''रंगून ' में कंगना जूलिया का किरदार निभा रही हैं जो ब्रॉडवे स्टार हैं. वह एक बार में एक ही प्रोजेक्ट पर काम करती हैं और इसी वजह से वह उसको अपना भरपूर समय भी देती हैं. उन्होंने ब्रॉडवे पर काम करने के लिए कुछ महीने न्यूयॉर्क में बिताएं हैं और वह खुद को मॉडर्न डांस और बैले में ट्रेन कर रही हैं. अमेरिकी विशेषज्ञ उनकी मदद भी कर रहा हैं.'

डांस के साथ ही उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी भी सीख रही हैं. कुछ अहम सीन्स में कंगना को तलवार चलानी हैं और घुड़सवारी भी करनी हैं. उन्होंने केरल के आश्रम में तलवारबाजी सीखी और और वह जयपुर में घुड़सवारी भी सीखेंगी.

Advertisement
Advertisement