बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रानी लक्ष्मीबाई की 190वीं जयंती पर कंगना ने उन्हें नमन किया. कंगना ने कहा, "जब अखंड भारत की बात आती है तो उन्होंने इसमें हमेशा नवीन भारत में विश्वास किया और इसके लिए लड़ीं."
कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें ट्रिब्यूट देने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम उसकी अहमियत को समझें जो आज हमारे पास मौजूद है, और भारत को गौरवान्वित व विश्व शक्ति बनने में मदद करें. वह एक सच्ची देशभक्त थीं जो चाहतीं थीं कि उनका देश महान बने." कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके सबने को हकीकत में बदलना ही उनके लिए सच्चा ट्रिब्यूट होगा."
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कंगना 'मणिकर्णिका' में एक्टिंग करने के साथ ही इसमें डायरेक्शन करने को लेकर भी चर्चा में रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद जब बारी पैचवर्क की आई तो निर्देशक कृष मौजूद नहीं थे. क्योंकि उन्हें NTR की बायोपिक फिल्म का काम शुरू करना था तो यह जिम्मेदारी कंगना ने उठाई. उन्होंने लगातार कृष से टच में रहकर यह काम पूरा किया.
View this post on Instagram
इसके बाद फिल्म की क्रेडिट लाइन में निर्देशक के नाम को लेकर तमाम तरह की खबरें आनी शुरू हो गईं. कुछ लोगों ने कहा कि कंगना इस फिल्म की निर्देशक होंगी तो कुछ ने कंगना का नाम फिल्म में सहनिर्देशक के तौर पर आने की बातें कहीं. लेकिन वास्तविकता क्या होगी इस बारे में मिड-डे की एक रिपोर्ट में काफी हद तक चीजों को स्पष्ठ किया गया है.