scorecardresearch
 

पहली बार ट्विटर पर आईं कंगना रनौत, कहा- सुशांत केस में सोशल मीडिया की पावर देखी

कंगना रनौत ने कहा कि मैंने राष्ट्रीयता के बारे में इतना कुछ कहा तो आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी. मैं इस तरह अर्धविकसित तरीका क्यों अपनाऊं. क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं तो मेरा यही इस बारे में नजरिया रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शुरू से ही बहुत बेबाक अंदाज में अपनी बात रखती रही हैं. सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई में पूरा देश एकजुट होता नजर आया. सुशांत केस के चलते कंगना को सोशल मीडिया की पावर का अंदाजा हुआ. जिसे देखते हुए वे अब 15 साल बाद सोशल मीडिया पर आई हैं. शुक्रवार को कंगना ने इस बारे में एक वीडियो अपलोड किया.

उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं. और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे मौके आए हैं जब मुझ पर बहुत प्रेशर रहा है कि मैं सोशल मीडिया जॉइन करूं. एजेंट्स ये जानते हैं... ब्रांड्स ये जानते हैं कि जब करोड़ों की डील्स आईं लेकिन एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर होना पड़ेगा लेकिन ये डील्स मैंने जाने दी हैं."

Advertisement

"लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं, मगर फिर भी मैं सोशल मीडिया पर कभी आई नहीं क्योंकि मुझे अपनी ऑडियंस से वो दूरी महसूस नहीं हुई. मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं अर्धविकसित तरीके से क्यों कहूं. मैंने फिल्मों के जरिए महिला सशक्तिकरण के बारे में इतना कुछ कहा है."

कंगना रनौत ने कहा कि मैंने राष्ट्रीयता के बारे में इतना कुछ कहा तो आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी. मैं इस तरह अर्धविकसित तरीका क्यों अपनाऊं. क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं तो मेरा यही इस बारे में नजरिया रहा है. मगर दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है.... मैंने पहली बार सोशल मीडिया की पावर देखी है. और मैंने देखा है कि किस तरह से सारा विश्व एक साथ आ गया.

सुशांत के लिए उठाई है आवाज

उन्होंने बताया, "हम सबने एक साथ सुशांत के लिए लड़ाई की है और सफलता पाई है. इससे मुझे बहुत उम्मीदें हो गई हैं. मुझे बहुत आशाएं हो गई हैं कि जो भी हम न्यू इंडिया के लिए रिफॉर्म्स चाहते हैं उनके लिए आवाज उठा सकते हैं और इसलिए इस महीने मैंने पहली बार सोशल मीडिया पर कदम रखा है. पहली बार मैं ट्विटर पर आई हूं. और मैं बहुत एक्साइटेड हूं."

मिर्जापुर 2 रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो

Advertisement

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!

"मुझे आपका सहयोग चाहिए और मैं इस सफर को लेकर बहुत कुछ आगे देख रही हूं जिसमें बहुत सारे शानदार लोग हैं. उन्हें जानने का मौका मिल रहा है और एक तरह से नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है. तो बहुत बहुत धन्यवाद इस मौके के लिए और मैं निकट भविष्य में मैं यहां पर बहुत अच्छा वक्त देख रही हूं."

Advertisement
Advertisement