बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान प्ले होते समय खड़े ना होने को लेकर अपनी राय रखी है. इसके अलावा कंगना ने अपने हालिया इंटरव्यू में देश की स्वछता के बारे में और पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में भी कई बातें शेयर की.
कंगना ने राइजिंग इंडियन समिट में इन मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि जब अमेरिकन लोगों को अपने राष्ट्रगान पर खड़े होने से कोई परहेज नहीं होता तो फिर हम भारतीयों को इसमें क्यों शर्म आती है. हमें अमेरकियों से अच्छी बातें सीखनी चाहिए.
4 साल में तैयार हुआ कंगना का 30 करोड़ का बंगला, रखा ये नाम
उन्होंने कहा कि वो 21वीं सदी की मॉडर्न महिला हैं. देश से जुड़ी कोई भी चीज में वो बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगी और हमेशा देश के पक्ष में खड़ी रहेंगी.
आगे कंगना ने देश के नौजवानों के अपने देश को बुरा कहने के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा लोग बेफुजूल देश के बारे में बुरा कहने के आदी हो गए हैं. अगर देश गंदा है तो क्या वो देश के मेहमान हैं. वो भी इसी देश के सदस्य हैं और ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो देश को साफ करने में अपना सहयोग दें.
'मेंटल है क्या' फिल्म में कंगना सबसे बोल्ड अवतार में
पाकिस्तानी कलाकारों के भारत आने को लेकर कंगना ने कहा, 'इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन जब हमारा देश मुसीबत में हैं और लोग कष्ट में, उस दौरान ये रवैया उचित नहीं. जब हमारे वतन के लोग परेशानी झेल रहे हों उस समय ये कहना की 'हम एक कलाकार हैं' दर्शाता है कि हम दिल से अपने वतन को प्यार नहीं करते.'