scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने पहनी अंकल की आर्मी कैप, रंगोली संग शेयर की फोटो

एक फोटो में कंगना आर्मी कैप लगाए हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में कंगना अपनी बहन रंगोली और अपनी बुआ के साथ नजर आ रही हैं. तीनों ने आर्मी कैप लगाए हुए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कोरोना वायरस के बाद कई स्टार अपने शहर-गांव में हैं. कंगना रनौत कई महीनों से मनाली स्थित अपने घर पर वक्त बिता रही हैं. यहीं से वे ना सिर्फ बॉलीवुड के मुद्दों पर लगातार राय रख रही हैं बल्कि इस दौरान मौज-मस्ती, लोगों से मिलना भी जारी रखे हुए हैं. हाल में ही वे अपने अंकल यानी फूफाजी के घर पहुंचीं.

कंगना रनौत अपने अंकल के घर पहुंची. टीम कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा- कंगना के अंकल अमिताभ को प्रेसिडेंट से सम्मानित अवॉर्ड शौर्य चक्र मिला है. उनकी बहादुरी के लिए ये अवॉर्ड उन्हें मिला है. इस दौरान कंगना ने अपने अंकल की आर्मी कैप पहनकर फोटो क्लिक कराई. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो फोटो भी शेयर किए हैं.

एक फोटो में कंगना आर्मी कैप लगाए हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने आर्मी कैप लगाए हुए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Pahadi angles👼, at Bua ji house our Phupha ji is an ex serviceman, posing with his caps 🥰🥰🥰🙏Jai Hind ..

A post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel) on

View this post on Instagram

#KanganaRanaut poses in Army caps, at her uncle, @amitabh6969's house, an ex-serviceman in the Indian Army who received the prestigious 'Shaurya Chakra' from the president. This is awarded for courageous behaviour (gallantry), otherwise than in the face of the enemy. Looking at you 15th August! 🇮🇳

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के गाने 'हैशटैग लव सोनिये' की सफलता से खुश सिंगर पीयूष महरोलिया

क्या ब्रीद 3 में भी लीड रोल में होंगे अभिषेक बच्चन! ट्वीट ने किया इशारा

मनाली में वक्त बिता रही हैं कंगना

लॉकडाउन के दौरान मनाली कंगना में ही थीं. कुछ महीनों पहले उन्होंने यहां अपना घर बनवाया था. वे फिलहाल उसी घर में रह रही हैं. इस दौरान बहन रंगोली के बेटे के साथ उनकी कई बार बॉन्डिंग देखने को मिली है. दोनों के कई फोटो उनकी टीम द्वारा शेयर किए जाते रहे हैं. फैमिली के साथ वे आसपास घूमने भी जाती रहती हैं.

Advertisement

हाल में कंगना रनौत उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर फिर से नेपोटिज्म की बहस खड़ी कर दी थी. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े बैनर्स पर नेपोटिज्म की बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं का भी जिक्र किया था. और कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली को इंसाफ मिलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement