अपनी अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना रनोट ऐसा काम करने जा रही हैं जो हॉलीवुड ऐक्ट्रेस केट विंसलेट ने अपनी एक फिल्म में किया था.
वह 'कट्टी बट्टी' में केट विंसलेट की फिल्म 'द एटरनल सनशाइन ऑफ अ स्पॉटलेस माइंस' के उनके लुक से प्रेरित होकर वह फिल्म में 10 हेयरस्टाइल में नजर आएंगी. निखिल आडवाणी की इस फिल्म में वे इमरान खान के साथ हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में उन्होंने अपने स्टाइल के लिए हॉलीवुड को चुना है. प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो, ' 'कट्टी बट्टी' में कंगना रनोट के हेयरस्टाइल कहीं ना कहीं 'द एटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस' के केट विंसलेट के स्टाइल से प्रेरित है.
कंगना को केट के अंदाज में देखना मजेदार होगा क्योंकि दोनों ही अपनी एक्टिंग और अलग तरह की फिल्में करने के लिए खास पहचान रखती हैं. फिल्म में ऐसे लुक हैं जिनके साथ बॉलीवुड में किसी और एक्टर ने पहले एक्सपेरिमेंट नहीं किया है.' अब अनूठे किरदारों के साथ अनोखा लुक भी तो बनता है.