तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट सफल रहे हैं. दोनों फिल्मों में कंगना की अदाकारी दमदार रही है. तनु वेड्स मनु कंगना की पहली हिट फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. अब तनु वेड्स मनु की तीसरी फिल्म चर्चा में है. ये बनेगी या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.
कंगना के बाद रंगोली को भी भेजा आदित्य पंचोली ने नोटिस
पहले कहा गया कि तनु वेड्स मनु-3 नहीं बनेगी, क्योंकि कंगना और फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय के बीच विवाद चल रहा है. जब कंगना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, मुझे दत्तो और तनु के किरदारों में पूरी तरह अलग दिखने के लिए काफी काम करना पड़ा है. इसके तीसरे पार्ट के लिए फिल्म 'मणिकर्णिका' का प्रेशर कम होने के बाद मैं आनंद सर से बात करूंगी. हम मिलेंगे और इस बारे में डिस्कस करेंगे. अभी कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है.
कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड बोले आरोप साबित हुए तो जाऊंगा जेल, भेजा नोटिस
दूसरी ओर तनु वेड्स मनु के डायरेक्टर ने इसके उलट ही बयान दिया है. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा है कि तनु वेड्स मनु नहीं बन रही है. पता नहीं इस तरह की अफवाह कौन फैला रहा है.' आनंद ने यह भी कहा कि वे धनुष के साथ जरूर एक फिल्म कर रहे हैं, जो पाइप लाइन में है. वे अपनी मौजूदा फिल्म के साथ इस पर काम करेंगे. बहरहाल, तनु वेड्स मनु की अगली किस्त दर्शकों को शायद ही देखने को मिले. इस फिल्म पर फिलहाल सस्पेंस कायम है.