बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपनी अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के लिए फंकी लुक अपना लिया है. निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना एक्टर इमरान खान के साथ नजर आ रही हैं. इस फिल्म में कंगना दिल्ली की मॉडर्न गर्ल के अवतार में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना आर्ट्स स्टूडेंट पायल का किरदार निभा रही हैं और इमरान उनके बैचमेट स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगे.
इस रोमांटिक फिल्म के बारे कंगना का कहना है कि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है. यह फिल्म 18 सितम्बर 2015 को रिलीज होने जा रही है.