scorecardresearch
 

कंगना मामले में पहली बार TV पर आएंगे रितिक, 'क्वीन' के वकील भी करेंगे PC

कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद से रितिक और क्वीन के मेल ट्रेल मामले में एक नया मोड़ आया था. रितिक सोशल मीडिया पर पर तो लेटर लिखकर जवाब दे ही चुके हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि वो 7 अक्टूबर को टीवी पर भी अपनी बात रखते नजर आएंगे...

Advertisement
X
कंगना रनौत और रितिक रोशन
कंगना रनौत और रितिक रोशन

Advertisement

कंगना रनौत और रितिक रोशन का मामला हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखकर अपनी सफाई दे चुके रितिक अब टीवी पर आकर अपना दिल ए दर्द बयां करेंगे. लेकिन आई खबरों के मुताबिक रितिक के शो से पहले ही कंगना के वकील भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

रितिक के लेटर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में सेलेब्स सामने आए हैं. अब शो के जरिए कितने लोग रितिक का सपोर्ट करते हैं ये तो 9 बजे के बाद ही पता चलेगा. 7 अक्टूबर को रिपब्ल‍िक चैनल पर इसका प्रसारण किया जाएगा. उससे पहले कुछ ही देर में कंगना के वकील की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी टेलीकास्ट होगा. अब देखना ये है कि ये मुद्दा अभी और कितना लंबा खींचने वाला है.

Advertisement

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

बता दें कि मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में रितिक ने पापा राकेश रोशन से काफी लंबी बातचीत की और इसके बाद ही उन्होंने अपना पक्ष रखने का फैसला किया. वैसे रितिक ने अपनी सफाई में जो पोस्ट शेयर की है, उसकी आखिरी लाइनों में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि उनके परिवार और बच्चों रेहान और रिद्धान की वजह से ही वो ये सब कर रहे हैं.

उन्होंने फेसबुक पर 766 शब्दों की पोस्ट में लिखा है- जब सच कटघरे में खड़ा हो जाता है, तो समाज, परिवार और बच्चे सबको भुगतना पड़ता है.वैसे जब कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर रितिक से माफी मांगने की मांग रखी थी, तब भी उनके परिवार ने उनसे चुप्पी तोड़ने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब परिवार के ही लोगों ने उन्हें समझाया है कि उनकी चुप्पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए.

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

इसलिए शायद अब रितिक के सामने चुप रहने की कोई वजह नहीं बची थी और उन्होंने ये पोस्ट लिखी. हालांकि रितिक के इस पोस्ट को लिखने के बाद भी ये मामला यहीं नहीं रुका है.

Advertisement
Advertisement