scorecardresearch
 

नेशनल हॉलिडे पर ही आएगी पंगा, कबड्डी प्लेयर के रोल में कंगना रनौत

पंगा में कंगना रनौत के साथ जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसे अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं.

Advertisement
X
पंगा की पहली झलक
पंगा की पहली झलक

Advertisement

फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' में शानदार काम करने के बाद, नेशनल हॉलिडे का स्लॉट कंगना रनौत की फिल्म "पंगा" के लिए बुक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंगा अगले साल 2020 में 24 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसे अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में कंगना पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ हैं.

इसमें नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया है. इसमें कंगना और जस्सी नजर आ रहे हैं. दोनों किसी बात ठहाका लगाते दिख रहे हैं. अश्विनी ने सोशल मीडिया पर पंगा की झलक साझा करते हुए लिखा, "जब एक कहानी के नोट्स एक साथ आने लगते हैं तब वो एक ह्यूमन एक्सप्रेशन में बदल जाते हैं."

Advertisement

इससे पहले, खबरें थीं कि अश्विनी ने कंगना को 'नो इंटरफेरेंस' का संकेत दिया था. हालांकि, अश्विनी अय्यर तिवारी ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "बतौर एक्टर और डायरेक्टर आपकी प्रशंसा में हमारी खुशी है. मेरे लिए पंगा एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं बताना चाहता था. मुझे यकीन था की इस किरदार में  कंगना जान डाल सकती हैं."

"मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे जजमेंटल ना हो मुझे अपनी पिछली फिल्मों के लिए जो प्यार मिला है उसी प्यार में मुझे सांस लेने की अनुमति दें. जो खबरें आसपास चल रही हैं, वह झूठी और बेसलेस हैं, जिन्हें अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."

बता दें कि हाल ही में इस साल कंगना की पहली फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आए. लेकिन रिपब्लिक डे वीक में रिलीज हुई फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस किया. मणिकर्णिका ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

Advertisement
Advertisement