scorecardresearch
 

रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कहा 'सस्ती कॉपी', अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. पिछले काफी समय से रंगोली बॉलीवुड के अलग-अलग एक्टर्स को बुरा भला बोलने और ट्विटर पर अपनी कमेंटरी के चलते विवादों में बनी हुई थीं और अब रंगोली चंदेल ने इस बार अपने निशाने पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत और तापसी पन्नू
कंगना रनौत और तापसी पन्नू

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. रंगोली हर हाल में अपनी बहन कंगना का साथ देती है और इसके चक्कर में विवादों का हिस्सा भी बनती हैं. पिछले काफी समय से रंगोली बॉलीवुड के अलग-अलग एक्टर्स को बुरा भला बोलने और ट्विटर पर अपनी कमेंटरी के चलते विवादों में बनी हुई थीं और अब उनका नाम एक और बार सुर्खियों में आ गया है. रंगोली चंदेल ने इस बार अपने निशाने पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लिया है.

कंगना की बहन रंगोली ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और उनकी नजर हर चीज पर रहती है. बुधवार को जब कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर आया तो फैंस की तरह एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी उसे देखा. तापसी को ये ट्रेलर पसंद आया और उन्होंने ट्विटर पर कंगना की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की. तापसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ये बेहद कूल है!!!! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल पैसा वसूल है!'

Advertisement

लेकिन लगता है कि रंगोली को अपनी बहन की बुराई के साथ-साथ तारीफ भी रास नहीं आती है. इसीलिए तापसी के इस तारीफ भरे ट्वीट के बदले में उन्होंने तापसी को अपनी बहन की सस्ती कॉपी बता दिया. रंगोली ने तापसी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते. आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए.'

इस मामले में तापसी पन्नू का साथ देने के लिए सामने आए बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप. अनुराग ने रंगोली के ट्वीट कर जवाब देते हुए लिखा, 'रंगोली ये बहुत ज्यादा हो रहा है. ये बहुत निराशाजनक है. मुझे पता नहीं मैं इसपर क्या कहूं. तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम करने के बाद... मुझे समझ नहीं आ रहा... एक ट्रेलर की तारीफ करना उसकी हर बात की तारीफ करना होता है. जिसमें कंगना भी आती हैं.'

Advertisement

बता दें कि साल 2018 में तापसी ने पूछा गया था कि वो कंगना रनौत को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी और उन्होंने कहा था कि वे कंगना को डबल फिल्टर देंगी. अब लगता है कि ये बात तापसी पर भारी पड़ने वाली है. वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली की बात करें तो वे तापसी से पहले करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से ट्विटर पर पंगा ले चुकी हैं. रंगोली ने इन सभी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या की बात करें तो इसका ट्रेलर फैंस को पसंद आया है. ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. कंगना इस फिल्म के जरिए अपनी फिल्म क्वीन के को-स्टार राजकुमार राव के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म जजमेन्टल है क्या, 26 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement