कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपनी अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहती हैं. वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधने के लिए भी मशहूर रही हैं. विवादों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाली रंगोली के निशाने पर अब ट्विंकल खन्ना हैं.
रंगोली ने ट्विटर पर एक वेबसाइट को शेयर किया है जो बायोडेग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स को प्रमोट करती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सिंथेटिक पैड्स का उपयोग न करें, क्योंकि इससे मासिक धर्म को नुकसान होता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नवजात और पीरियड के लिए ऑर्गेनिक कपड़ा बेहतरीन विकल्प है. सिंथेटिक नैपकिंस खतरनाक है जिसे ट्विंकल खन्ना प्रमोट करती हैं.
Dear girl tribe, let’s pledge to use biodegradable sanitary pads , synthetic pads r causing huge damage to our menstrual health & planet earth. https://t.co/aeL9XNW2jO
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 13, 2019
If you have time and resources best option for your new born and your monthly periods is to use organic cloth as napkins, no doubt they are high maintaince but synthetic nappies and pads are a big evil contrary to what @mrsfunnybones promotes.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 13, 2019
Since synthetic pads have come into existence every third woman has ovary cyst, half the woman population across the globe is infertile, fertility clinics are booming in cities but villages don’t have this problem, infertility wasn’t a problem with our ancestors.... (contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 13, 2019
रंगोली ने ट्वीट के जरिए बताया कि वर्तमान में हर तीसरी महिला ओवेरियन सिस्ट और इंफर्टिलिटी की समस्या से ग्रस्त है. जबकि हमारे पूर्वजों के साथ यह समस्या नहीं थी. यही वजह है कि सिंथेटिक पैड्स क्यों खतरनाक होते हैं.
बताते चलें कि जब अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन आई थी तभी से ट्विंकल खन्ना महिलाओं को जागरुक करने के लिए सैनिटरी पैड्स को प्रमोट कर रही हैं. इसे फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा भी माना गया. उस समय #PadManChallenge नाम से एक कैंपेन भी चलाया गया जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था
वैसे ट्विंकल से पहले रंगोली ने ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि जब ऋतिक रोशन और कंगना के बीच विवाद चल रहा था उस वक्त सुनैना ने मुझे और कंगना को फोन और मैसज किए थे. वो हमसे माफी मांगना चाहती थी, क्योंकि जब ये सारा विवाद हुआ उस दौरान हमारे साथ खड़ी नहीं हो सकी.