scorecardresearch
 

थलाइवी से सामने आया कंगना रनौत का नया लुक, फैंस ने किया यंग जयललिता को याद

पोस्टर में आप कंगना रनौत को जयललिता के यंग अवतार में देख सकते हैं. कंगना और जयललिता की फोटो में अंतर करना काफी मुश्किल है, ये दोनों बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. ऐसे में फैंस को कंगना का ये नया पोस्टर बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत-जयललिता
कंगना रनौत-जयललिता

Advertisement

फेमस एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन रही जयललिता के जन्मदिन के मौके पर उनकी बायोपिक के मेकर्स ने फिल्म से एक नया पोस्टर रिलीज किया है. दुनिया को अलविदा कह चुकी जयललिता के किरदार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत निभाने जा रही हैं. फिल्म का नाम थलाइवी है, जिससे कंगना का नया लुक सामने आया है.

पोस्टर में आप कंगना रनौत को जयललिता के यंग अवतार में देख सकते हैं. कंगना और जयललिता की फोटो में अंतर करना काफी मुश्किल है, ये दोनों बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. ऐसे में फैंस को कंगना का ये नया पोस्टर बेहद पसंद आ रहा है.

कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने कंगना का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'थलाइवी में और उनके किरदार में कंगना. बिना किसी प्रोस्थेटिक या स्पेशल इफेक्ट के कंगना बिल्कुल जया अम्मा जैसी लग रही हैं. ये चौंकाने वाली बात है, लेकिन दृढ निश्चय से कुछ भी किया जा सकता है.

Advertisement

चोरी के आरोप लगने के बाद कियारा आडवाणी के टॉपलेस शूट पर डब्बू रत्नानी की सफाई

कंगना का लुक देख फैंस ने दिए ये रिएक्शन:

बता दें कि मणिकर्णिका के बाद ये कंगना रनौत की दूसरी बायोपिक है. इस बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था, 'मैं इतनी ताकतवर महिला के किरदार को निभाना अपना सौभाग्य समझती हूं. उनकी पर्सनालिटी हर उस किरदार से बिल्कुल अलग थी, जो मैंने अभी तक पर्दे पर निभाए हैं. मैं ऐसी महिला का किरदार निभाते हुए खुश हूं जो दृश्य निश्चय करती थी और जिसके पास ऐसी शांत ताकत थी, जो उसे हर किसी से अलग बनती थी.'

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

थलायवी का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 26 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement