वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म क्वीन का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर में कंगना रनोट के नटखट कैरेक्टर को बखूबी दिखाया गया है.
फिल्म में कंगना देसी लड़की बनी हैं, जो अपनी शादी को लेकर नर्वस और एक्साइटेड दोनों ही है. अपने भोलेपन की वजह से कंगना के रानी के इस किरदार को काफी अहम माना जा रहा है.
उनका यह कैरेक्टर आम जिंदगी के करीब काफी लग रहा है और पूरी मस्ती से भरपूर भी नजर आ रहा है. अपने देसी अंदाज की वजह से कंगना तनु वेड्स मनु में दर्शकों के साथ कनेक्ट कर पाई थीं.
क्वीन की कहानी की बात करें तो रानी की शादी पर कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उसे अकेले हनीमून पर निकलना पड़ता है, और यह बात उसके जीवन को हमेशा के लिए बदलकर रख देती है. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी. उनके साथ फिल्म में राजकुमार यादव लीड रोल में हैं.