एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज कोई ना कोई नया खुलासा किया जा रहा है. एक्टर की फिल्मों से लेकर उनकी रिलेशनशिप तक, हर मुद्दे पर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं और कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अब हाल ही में सुशांत के एक दोस्त ने दावा किया कि केदारनाथ शूटिंग के दौरान सुशांत-सारा एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि शायद बॉलीवुड माफिया की वजह से सुशांत और सारा का ब्रेकअप हुआ.
कंगना ने फिर किया ऋतिक संग रिलेनशिप को याद
अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस रिलेशन के बहाने एक बार फिर ऋतिक संग अपने रिश्ते को याद किया है. कंगना लिखती हैं- मुझे लगता है कि सारा ने जरूर सुशांत को सच्चा प्यार किया होगा. सुशांत बेवकूफ नहीं है कि वो किसी ऐसी लड़की से प्यार कर बैठे जो सच्चा ना हो. लेकिन शायद सारा प्रेशर में रही होगी. लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मेरा ऋतिक संग रिलेशनशिप वास्तविक था. मुझे इस बात में आज भी कोई शंका नहीं है. लेकिन ऋतिक अचानक से क्यों इतना बदल गए थे, वो मेरे लिए भी एक रहस्य है.
View this post on Instagram
I believe Sara must’ve loved him he wasn’t a fool to fall for a girl whose affection isn’t genuine but she must have been under pressure,what I shared with Hrithik was genuine at that point I still have no doubts about it why suddenly he became so hostile is still a mystery to me
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
जिया खान की मां का सूरज पर निशाना- हर दोषी कहता सत्य की जीत होगी
सुशांत केस: क्या गिरफ्तार होंगी रिया? CBI इन पहलुओं की कर रही जांच
सारा अली खान पर साधा निशाना
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के रिलेशन को लेकर तो लंबे समय से विवाद चल रहा है. ये एक ऐसा विवाद है जहां ऋतिक और कंगना के दावे एक दूसरे से एकदम अलग हैं, लेकिन दोनों ही तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अब जब सुशांत को सारा संग जोड़ा जा रहा है, तब कंगना को फिर अपना रिलेशन याद आया है.
वैसे कंगना ने एक ट्वीट कर नेपोटिज्म पर भी बोला है और सारा पर भी निशाना साधा है. कंगना लिखती हैं- सुशांत का सारा संग रिलेशन तो मीडिया के सामने था, खबरें तो ऐसी भी थीं कि दोनों ने एक रूम शेयर किया था, सवाल ये है कि नेपोटिज्म किड्स आउटसाइडर्स को ऐसे सपने क्यों दिखाते हैं और फिर बाद में पब्लिक के सामने धोखा दे देते हैं. अब कंगना के इस तीखे हमले पर सारा कैसे रिएक्ट करती हैं, ये देखने वाली बात होगी.