scorecardresearch
 

'कट्टी बट्टी' में कंगना ने किया सात मिनट का निर्देशन

कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाली कंगना रनोट ने अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' में डायरेक्शन पर भी हाथ आजमाया.

Advertisement
X
kangana ranaut
kangana ranaut

कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाली कंगना रनोट ने अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' में डायरेक्शन पर भी हाथ आजमाया. खबर है कि कंगना ने 'कट्टी बट्टी' में सात मिनट के एक सीन का निर्देशन किया है. कंगना ने फिल्म के सिनेमेटोग्राफर तुषार को अपने तरीके से कैमरा इस्तेमाल करने के लिए मनाया और उन्होंने यह शॉट एक ही टेक में पूरा भी कर दिया.

Advertisement

डायरेक्टर निखिल आडवाणी की इस फिल्म में कंगना एक्टर इमरान खान के साथ नजर आएंगी. कंगना ने बताया, 'स्क्रिप्ट में सात मिनट का एक सीन है. मुझे कैमरे को हाथ में लेकर यह सीन शूट करना था. मैं पहले घबरा रही थी, लेकिन अगर भरोसा हो तो, एक एक्टर अपने डायरेक्टर के लिए कुछ भी कर सकता है'. डायरेक्टर निखिल भी कंगना से खासे प्रभावित हैं उन्होनें कहा, 'कंगना ने यह दिखा दिया कि अभी उनमें बहुत कुछ नया है.'

हाल ही में कंगना की फिल्म 'क्वीन' को आइफा अवार्डस में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement