कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले फिल्म के मेकर्स ने इसका म्यूज़िक एल्बम लॉन्च किया था. इस एलबम को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. खास बात ये है कि रानी लक्ष्मीबाई की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म को कंगना ने को-डायरेक्ट भी किया है और कई विवादों के बाद फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका से इतर प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी दिलचस्प बात भी शेयर की थी. उन्होंने कहा कि वे प्रियंका के साथ एक सुपरगर्ल फिल्म में काम करना चाहती हैं.
कंगना ने कहा कि 'मैंने प्रियंका के साथ फिल्म कृष 3 में काम किया है. इस फिल्म में वे एक सामान्य लड़की के किरदार में नज़र आई थीं लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों ही सुपरगर्ल्स की तरह हैं और मैं उनके साथ कुछ इसी कॉन्सेप्ट की फिल्म पर काम करना चाहूंगी. प्रियंका यूं भी अपनी ज़िंदगी में एक टफ महिला हैं.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि मणिकर्णिका के साथ ही फिल्म ठाकरे भी रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बाल ठाकरे का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की म्यूज़िक एल्बम लॉन्च के मौके पर कंगना ने कहा था कि अपनी फिल्म के साथ ही बाल ठाकरे की बायोपिक रिलीज़ होने पर वे किसी भी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रही हैं और फेस्टिवल रिलीज़ होने के चलते उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी.
मणिकर्णिका में कंगना के अलावा मोहम्मद जीशान अायूब और अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.