प्रसिद्ध फिल्मकार केतन मेहता बताते हैं कि उनकी फिल्म 'रानी लक्ष्मीबाई' में अभिनेत्री कंगना रानोट बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक मजबूत योद्धा की भूमिका निभाएंगी.
केतन मेहता ने बताया कि इस फिल्म में कंगना बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी. यह एक ऐतिहासिक किरदार है और इसके लिए उन्हें तलवारबाजी, घुड़सवारी का विशेष प्रशिक्षण लेना होगा. सन् 1857 के विद्रोह पर बनने वाली इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी की भूमिका निभाएंगी.