scorecardresearch
 

फिल्म का प्रमोशन करने कंगना जाएंगी अपने स्कूल

कंगना रनोट अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का प्रमोशन 21 अप्रैल को पंजाब से शुरू करेंगी. इस दौरान वो चंडीगढ भी जाएंगी. खास बात यह है कि इस दौरान कंगना अपने स्कूल भी जाएंगी.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

कंगना रनोट अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का प्रमोशन 21 अप्रैल को पंजाब से शुरू करेंगी. इस दौरान वो चंडीगढ भी जाएंगी. खास बात यह है कि इस दौरान कंगना अपने स्कूल भी जाएंगी.

Advertisement

दरअसल कंगना ने चंडीगढ के डी ए वी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल से दो सालों तक पढ़ाई की थी. कंगना जब चंडीगढ़ में होंगी तब वो खास तौर पर अपने स्कूल भी जाएंगी. यहां वो अपनी दो दोस्तों से मिलेंगी जो खास तौर पर कंगना से मिलने के लिए बेंगलुरु और शिलांग से आएंगी. कंगना और उनकी यह दोनों दोस्त 2003 की बैचमेट हैं. कंगना के अनुसार उनके दोस्तों से कई साल बाद मिलना एक बेहद रोमांचक अनुभव होगा.

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना दोहरी भूमिका में नजर आएंगी. उनके साथ फिल्म में आर माधवन , जिमी शेरगिल और दीपक डोबरियाल भी एहम किरदार में नजर आएंगे. आनंद एल राय के डायरेक्शन में फिल्म 22 मई 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement