कंगना को हमेशा से उनकी फैशन स्टेटमेंट के लिए पहचाना जाता है. अपनी अगली फिल्म रिवॉल्वर रानी में कंगना रनोट दबंग लड़की के रोल में हैं और हमेशा कुछ हट करने के लिए पहचाने जाने वाली कंगना इस फिल्म में इंटरनेशनल 'पॉप डीवा' मैडोना की 'कॉनिकल ब्रा' को पेश करेंगी.
फिल्म में कंगना गेविन मिगुल की डिजाइन की लॉन्जरी पहने फाइटिंग करती नजर आएंगी. गेविन का कहना है, “डिजाइनर होने की वजह से मैं हर फैशन की पूरी गहराई से पड़ताल करता हूं. कंगना बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल हीरोइनों में से एक हैं और वे सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि सबसे अलग तरह का फैशन अपनाना भी पसंद करती हैं. जब हम दोनों भी इस बारे में सोच रहे थे तब मैडोना की क्रॉनिकल ब्रा जैसा ड्रेस डिजाइन तैयार करने का फैसला लिया. इसको तैयार करने के लिए मैं इटली जा रहा हूं.”
कंगना कहती है, 'रिवॉल्वर रानी में मैं जूनूनी लड़की का रोल निभा रही हैं जिसे रिवॉल्वर, बंदूक और अलग ढंग की लॉन्जरी से खास लगाव है. गेविन इटली से इसकी तैयारियां कर रहे हैं.' यानी कंगना ऐक्शन के साथ ग्लैमर का मजेदार छौंक लगाने जा रही हैं, तैयार रहें.