रज्जो का ट्रेलर रिलीज हो गया है और कंगना फिल्म में वे मुजरेवाली के रोल में नजर आ रही हैं. शायद आपको यह नहीं पता कि कर्ली बालों वाली इस हसीना को रज्जो बनने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े हैं. कंगना को इस किरदार में पूरी तरह उतरने के लिए हर वो रास्ता अपनाना पड़ा जो की किसी भी पब्लिक फिगर के लिए आसान नहीं होता. कंगना को अपनी आने वाली फिल्म रज्जो में एक मुजरे वाली के किरदार को अच्छी तरह समझने के लिए, कई बार रेट लाइट ऐरिया के चक्कर काटने पड़े.
कंगना इस कदर अपने किरदार को लेकर संजीदा थीं कि कभी एकदम सुबह सूरज निकलने से पहले, तो कभी मुंबई के पूरी तरह से सो जाने के बाद, तो कभी भरी दोपहर में वो रोज एक न एक बार ऐसी जगह के चक्कर लगाती रहती थीं जिससे उन्हें एक मुजरे वाली के किरदार को समझने में मदद मिले.
कभी बुरका पहन कर तो कभी रूप बदलकर कभी ऑटो से तो कभी पैदल ही कंगना ने कई बार रेड लाइट एरिया के चक्कर काटे. वहां की रोजमर्रा की जिंदगी को समझने के साथ वहां की हर एक चीज पर पूरी तरह से नजर रखी. जो किसी भी किरदार को अच्छी तरह से समझने के लिए एक अच्छे अभिनेता या अभिनेत्री की निशानी भी है. यही नहीं कंगना अपनी पहचान छुपाने के लिए कई बार ऐसे रूप में होती थी कि कई बार उन्हें करीब से जानने वाले भी कंगना को पहचान नहीं पाते थे.
खैर कहा जाता है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और इसके नतीजे भी 15 नवंबर को आ ही जाएंगे.