दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी अभिनेत्री कंगना रनोट की शादी हो रही थी और फेरे लेते वक्त वे काफी डर गई थीं. अजी आप मत डरिए, ये कोई असल जिंदगी की शादी नहीं, बल्कि फ़िल्मी शादी थी.
दरअसल, फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के दौरान जब कंगना और माधवन की शादी का सीन शूट हो रहा था, तो कंगना फेरों की संख्या गिनती जा रही थीं. 4 फेरे होते ही उन्होंने पंडित से डरते हुए पूछा कि अगर ये 7 हो गए, तब क्या ये असली शादी हो जाएगी? तब डायरेक्टर ने बताया कि 7 से ज्यादा फेरे ले लिए, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बात को सुनते ही 'तनु' और 'मनु' दोनों ने लगभग 100 फेरे ले डाले.
वैसे कंगना से जब पूछा गया कि कौन-सी उनकी पसंदीदा फिल्म है शादियों वाली, तो उन्होंने कहा, 'मुझे हम आपके हैं कौन बेहद पसंद है. उसी तरह की कुछ-कुछ झलक तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी दिखती है. मेरा फेवरिट गाना है- दीदी तेरा देवर दीवाना'.
गौरतलब है कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 22 मई, 2015 को रिलीज होगी.