अपनी पहली ही फिल्म से जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनोट ने इस साल अपनी पहली हिट फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से अच्छा आगाज किया है. अभिनेत्री का कहना है कि उनके फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, हालांकि उन्होंने बड़ी हस्तियों के साथ और बड़े प्रोजेक्टों में भी काम किया है.
‘गैंगस्टर’ से सफलता का स्वाद चखने के बाद कंगना ने ‘फैशन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राज 2’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सफल फिल्में दीं. वहीं ‘तेज’, ‘मिले न मिले हम’, ‘नॉक आउट’, ‘नो प्रॉब्लम’ और ‘रास्कल्स’ जैसी असफल फिल्में भी दीं, लेकिन इस वर्ष उनकी कई फिल्में प्रदर्शन को तैयार हैं.
कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘कुछ अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनने और बड़ी हस्तियों के साथ काम करके मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. मेरी अब तक की यात्रा उथल पुथल भरी रही है लेकिन इनका भी अपना महत्व है.’
जब कंगना से यह पूछा गया कि वे सफलता और असफलता को किस तरह से लेती हैं तो इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं दोनों ही स्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने देती.’ ‘शूटआउट एट वडाला’ में कंगना ने गैंग्स्टर मान्या सूर्वे की प्रेमिका का किरदार निभाया है, सूर्वे भूमिका को जॉन अब्राहम ने निभाया है.