कंगना रनोट इन दिनों दिल्ली में फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वल की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने अपने शूटिंग के व्यस्त कार्यक्रम के बीच से वक्त निकाला और आमिर खान की फिल्म 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी.
कंगना को आमिर खान की फिल्म 'पीके' बहुत पसंद आई. कंगना की फिल्म 'क्वीन' जब आमिर ने देखी थी, तो तारीफों से सराबोर कर दिया था. कंगना को वैसे फिल्म 'क्वीन' के बाद से काफी निर्माता निर्देशक और ज्यादा पसंद करने लगे हैं और प्रोजेक्ट्स भर-भर कर आ रहे हैं.
वैसे फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वेल में कंगना का डबल रोल है. इसके साथ ही कंगना एक्टर इमरान खान के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' भी कर रही हैं.