scorecardresearch
 

'मेरी बेबाकी का बहुत गलत फायदा उठाया जाता है': कंगना रनोट

हाल ही में एक लॉन्चिंग इवेंट पर नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट ने शिरकत की. इस इवेंट के दौरान कंगना ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों को शेयर किया.

Advertisement
X
Kangna Ranaut
Kangna Ranaut

Advertisement
हाल ही में एक लॉन्चिंग इवेंट पर नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट ने शिरकत की. इस इवेंट के दौरान कंगना ने  अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों को शेयर किया. इस दौरान कंगना ने कई सवालों के जवाब भी दिए. पेश हैं इस बातचीत के कुछ खास अंश:

आप कपड़ों के मामले में कितनी फैशनेबल हैं?
मुझे मेरे कपड़े बहुत पसंद हैं, मैं अपने कपड़ों से बातें करती हूं, कपड़ों को महसूस करती हूं, तो कहना चाहूंगी कपड़े ही मेरा फैशन है.

रैंप पर आप कितनी कंफर्टेबल हैं?
मैं काफी नर्वस हो जाती हूं, 'फैशन' फिल्म के दौरान तो आसान था लेकिन अब कई महीनो के बाद ऐसे रैंप पर चलने में अजीब लगता है, जब इतने सारे लोग आपको देख रहे हों, इसलिए कई लोग रिहर्सल करके ही जाते हैं.

Advertisement

फैशन के मामले में आपने खुद को कैसे फिट किया और आज तक अपना एक अलग स्टाइल बना रखा है?
मुझे लगता है यह पूरी सीख मिली है मुझे इंडस्ट्री में आकर. मैं हिमाचल के छोटे से शहर से यहां आई, फिर यहां तरह-तरह के लोगों से मिली. कई फैशन डिजाइनर मेरे दोस्त हैं तो ऐसे ही लोगों के साथ काम करने से मैं उनके स्टाइल से बहुत प्रभावित हुई और उनकी बातों से सीखकर आज मेरा खुद का फैशन सेंस अच्छा हो गया है.

आप किसको अपना आदर्श मानती हैं?
बहुत सारे लोग हैं जो मुझे प्रेरित कर जाते हैं. मुझे मधुबाला जी, रेखा जी , उनका स्टाइल बहुत प्रभावित करता है, वैसे सोनम कपूर और बाकी एक्ट्रेस का स्टाइल भी काफी अलग है.

जब रेखाजी आपका अवॉर्ड लेकर आपके घर गई थीं  तो क्या बात हुई?
रेखाजी के साथ काफी पर्सनल बात हुई वह मेरे काफी करीब हैं उन्होंने मुझे कांजीवरम साड़ी भी गिफ्ट की, मैं चाहती हूं कि वह हमेशा ऐसे ही मुझे चाहती रहें.

क्या आप ब्रांडेड चीजें ज्यादा खरीदती हैं?
नहीं, मुझे स्ट्रीट शॉपिंग ज्यादा पसंद है, लेकिन मुझे अच्छी क्वॉलिटी के कपड़े ही खरीदना पसंद है.

'क्वीन' का नेशनल अवॉर्ड आप किसको समर्पित करेंगी?
यह अवॉर्ड मैं 'क्वीन' के सिनेमेटोग्राफर 'बॉबी सिंह' को समर्पित करना चाहूंगी. बॉबी ने अपना करियर मेरे साथ ही गैंगस्टर के साथ शुरू किया था, वो हमारे बीच नहीं रहे तो मैं उनको ही यह अवॉर्ड डेडिकेट करुंगी.

Advertisement

प्रियंका ने आपके लिए ट्वीट किया और विकास बहल को भी बधाई दी, क्या कहना चाहेंगी?
मुझसे ही ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं, मुझे लगता है की मेरी बेबाकी का बहुत गलत इस्तेमाल किया जाता है. तो अब से मुझे मेरी बहन ने सिखाया है 'नो कमेंट्स'.

क्या 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ भी नेशनल अवॉर्ड की हम उम्मीद रख सकते हैं?
कर सकते हैं, मैं खुद ही बता दिया करूंगी की किस फिल्म से आपको उम्मीद रखनी चाहिए और किससे नहीं.

Advertisement
Advertisement