अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि फिल्म रिवॉल्वर रानी में उन्हें देखने के बाद कोई उनसे विवाह नहीं करेगा.
उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें रिवॉल्वर रानी में अभिनय नहीं करने की सलाह दी थी. इस फिल्म में वह पूरी तरह से नए अवतार में नजर आएंगी. 27 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म रिवॉल्वर रानी के प्रचार के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जब मैं इस फिल्म की पटकथा सुनने गई थी तो मेरी बहन भी मेरे साथ थी.
उसने मुझे यह फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी, क्योंकि इसमें मेरा किरदार सनकी और आक्रामक है. इस किरदार को पर्दे पर निभाना बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया. कंगना ने मुस्कुराते हुए कहा कि रिवॉल्वर रानी देखने के बाद कोई मुझसे विवाह नहीं करेगा.