फिल्म 'क्वीन' के लिए कंगना रनोट इन दिनों खूब वाहवाही बटोर रही हैं. समीक्षकों से लेकर फिल्मी सितारे तक फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.
Saw Queen last night - Vikas Bahl take a bow - film of the year - loved every bit
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 18, 2014
अभिनेता रितेश देशमुख ने तो अगले साल के सारे अवॉर्ड्स 'क्वीन' कंगना को मिलने की भविष्यवाणी कर दी है.
And the Best Actor (female) goes to - Kangna Ranaut - for all the awards next year - (pic-dancing with the Queen) pic.twitter.com/On8erimecI
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 18, 2014
रितेश ने अपने ट्विटर पर अपनी और कंगना की एक डांस करती तस्वीर लगाई और लिखा कि अगले साल के सारे अवॉर्ड कंगना को मिलेंगे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में 'क्वीन' को फिल्म ऑफ द ईयर कहा.
What a film!!! Guys you have to watch QUEEN !!! Anyone who hasn't seen it please go now and see it. (1/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 10, 2014
यही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान को भी खूब पसंद आई. उन्होंने ट्विटर पर कंगना के काम की तारीफ की और सभी को फिल्म देखने की अपील की.
Such an important film for every girl, every woman to watch... and in fact every male to watch too! (2/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 10, 2014
'क्वीन' दिल्ली में रहने वाली 24 वर्ष की लड़की रानी की कहानी है. यह पंजाबी लड़की रूढ़िवादी परिवार से है. कभी घर से अकेले बाहर नहीं निकली है, लेकिन परिस्थितियां ऐसे बनती है कि उसे अकेले घर से बाहर निकलना पड़ता है.
Thank you to Vikas Bahl and his team which made the film. And Kangana... you rock!!! Love. a. (3/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 10, 2014
आपको बता दें कि कंगना दो और फिल्मों पर काम कर रही हैं. सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'दुर्गा रानी सिंह' और साई कबीर की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में भी कंगना मुख्य किरदार में नजर आएंगी.