कन्हैया कुमार ने जेल से छूटने के बाद गुरुवार रात जो लंबा भाषण दिया, उसे सुनने के बाद केआके ने उनको दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.
बता दें कि 'देशद्रोह' का आरोप झेलने वाले कन्हैया को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने हीरो बताया है. केआरके भी इसी लाइन में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि वह कन्हैया को उनके भाषण पर दो लाख रुपये का इनाम देंगे और उनके दिल्ली वाले ऑफिस से यह रकम ली जा सकती है.
ध्यान दें कि केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं.
देखें कन्हैया को लेकर क्या ट्वीट किया है उन्होंने:
I announce ₹2lakh gift for super hit speech of #KanhaiyaKumar so pls someone asks him to collect it from my Delhi Office.
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016
One speech of #KanhaiyaKumar is equal to all #MannKiBaat of PM Modi Ji. I said long ago that Modi Ji will regret to fight with students.
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016
#KanhaiyaKumar should remain thankful to Modi Ji for his entire life for making him hero n successful future politician.
— KRK (@kamaalrkhan) March 4, 2016