scorecardresearch
 

मनमर्ज‍ियां की डायलॉग राइटर बोलीं- फिल्मी कहान‍ियों में हावी हैं पुरुष

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स के पांचवे सत्र बीइंग मिस बॉस- कोलैबोरेटिंग नॉट कंपीटिंग में क्लोविया की फाउंडर सदस्य सौम्या कांत और इंटिग्रेटेड क्रॉप मैनेजमेंट इक्रीसात की ममता शर्मा और लेखिका कनिका ने शिरकत की.

Advertisement
X
कन‍िका
कन‍िका

Advertisement

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स के पांचवे सत्र बीइंग मिस बॉस- कोलैबोरेटिंग नॉट कंपीटिंग में क्लोविया की फाउंडर सदस्य सौम्या कांत और इंटिग्रेटेड क्रॉप मैनेजमेंट इक्रीसात की ममता शर्मा और लेखिका कनिका ने शिरकत की.

इस सत्र के दौरान लेखिका कनिका ने कहा, "क्रिएटिव फील्ड में महिलाओं की कम भागीदारी की शुरुआत बॉलीवुड से शुरू होती . जिस तरह ज्यादातर फिल्मों का तानाबाना पुरुष कलाकार के इर्दगिर्द बुना जाता है ठीक वैसे ही लेखन में प्राथमिकता पुरुषों पर आधारित थीम को मिलती है." कन‍िका ने कहा कि कई फिल्में हैं जहां मुझे पूरा क्रेड‍िट द‍िया गया. इनमें हाल ही में र‍िलीज हुई मनमर्ज‍ियां शामिल है. उन्होंने कहा कि मह‍िलाओं को लेखन की फील्ड में भी आजादी दी जानी चाह‍िए.

बता दें कि कन‍िका बॉलीवुड की जानी-मानी स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर हैं. उन्होंने "ओम शांत‍ि ओम" फिल्म में बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. कन‍िका की अपकमिंग फिल्मों में टॉप पर नाम है सारा अली खान और सुशांत स्टारर "केदारनाथ."

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स का मंच राजस्थान की राजधानी जयपुर में सजा है. दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में कई क्षेत्रों से महिलाएं तमाम विषयों पर अपनी बात रखेंगी. इस मंचर पर रक्षा, राजनीति, खेल, लेखन, संगीत समेत कई क्षेत्रों में अपनी साख जमा चुकी महिलाएं अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद रहेंगी.

Advertisement
Advertisement